नई दिल्ली। कोरोना महामारी के चलते इंडिया यामाहा मोटर ने अपने ग्राहकों को प्राथमिकता देते हुए और मौजूदा हालात को समझते हुए, ग्राहकों को समय...
नई दिल्ली। कोरोना महामारी के चलते इंडिया यामाहा मोटर ने अपने ग्राहकों को प्राथमिकता देते हुए और मौजूदा हालात को समझते हुए, ग्राहकों को समय पर अपनी गाड़ी की सर्विसिंग या वारंटी के लाभ देने में दिक्कत आ रही होगी और कुछ लोगों की वारंटी इस लॉकडाउन की अवधि में ही समाप्त हो रही होगी। इसलिए यामाहा लाइफटाइम क्वालिटी केयर की नीति के तहत अपने ग्राहकों से अटूट रिश्ते को देखते हुए विभिन्न सर्विस व वारंटी के तहत मिलने वाले लाभ को अपने ग्राहकों के लिए अंतिम तारीख 30 जून तक बढ़ा दिया है।
फ्री सर्विस, नॉर्मल वारंटी, एक्सटेंडेड वारंटी, एनुअल मैंटेनेंस कॉन्ट्रेक्ट सर्विसेज जो 15 मार्च 2020 से 15 अप्रैल 2020 के दौरान खत्म हो रही सर्विस का लाभ जून 2020 तक के लिए बढ़ा दिया है।
Yamaha ने अपने डीलर्स को भी सूचित कर दिया है ताकि ग्राहकों तक ये सुविधाएं आसानी से पहुंच सकें और साथ ही कंपनी का कहना है कि हम प्रार्थना करते हैं कि हमारे सभी ग्राहक स्वस्थ रहें और घरों में सुरक्षित रहें।
COMMENTS