हम घरो मे बैठे रह जायेंगे, ना कही आयेंगे ना कहीं जायेगें । हम अपने देश के लिये कुछ भी कर जायेंगे ।। ना कभी देश मेरा हारा है, ना हम उसे हराएं...
हम घरो मे बैठे रह जायेंगे, ना कही आयेंगे ना कहीं जायेगें ।
हम अपने देश के लिये कुछ भी कर जायेंगे ।।
ना कभी देश मेरा हारा है, ना हम उसे हराएंगे ।
कोरोना की क्या हिम्मत उसे तो हम घर बैठे-बैठे भगायेंगे ।।
ये मौका ना कभी आयेगा दुबारा ।
देश भक्ति दिखाने का ये वक्त है हमारा ।।
कोरोना से बचने का दायित्व है आपका और मेरा ।
अगर हम चाहे तो विश्वगुरू बनेगा ये भारत देश हमारा।।
- श्री कान्त सिंह
COMMENTS