नई दिल्ली, एएनआई। भारत में कोरोना संकट से जूझने के लिए बड़ी-बड़ी संस्थाएं अब आगे आ गईं हैं। भारत विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने कहा कि कोरो...
नई दिल्ली, एएनआई। भारत में कोरोना संकट से जूझने के लिए बड़ी-बड़ी संस्थाएं अब आगे आ गईं हैं। भारत विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने कहा कि कोरोना वायरस संकट भारत में सबसे कठिन चुनौतियों में से एक है, जिसका हम सभी सामना कर रहे हैं। राष्ट्र के सामने इस चुनौती को पूरा करने के लिए AAI ने अपने CSR फंड से PM-CARES फंड में 15 करोड़ दान करने का निर्णय लिया है। इस समय इस तरह के सामूहिक कोष में योगदान करना समय की आवश्यकता है।
आपको बता दें कि, कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें युद्ध स्तर पर काम कर रही हैं। पीएम मोदी ने देश की जनता से अपील की थी कि वो PM-CARES फंड में ज्यादा से ज्यादा लोग दान करें ताकि देश में कोरोना के संकट से निपटा जा सके। पीएम मोदी के अपील के बाद से ही कई बड़े नामी सितारों ने दान किया था। जिसमें बॉलीवु़ड एक्टर अक्षय कुमार, बिजनेसमैन रतन टाटा आदि लोग भी है।
COMMENTS